E- अटेण्डेंस की बिसंगतियों के खिलाफ संभागीय संयुक्त संचालक लोकशिक्षण भोपाल को ज्ञापन दिया


प्रदेश के शिक्षकों में E अडंडेस की बिसंगतियों को लेकर अलग अलग तरह का भ्रम बना हुआ है जिसको दूर करने के संबंध में सागर संभागीय संयुक्त संचालक के द्वारा जारी किये गये पत्र की तरह भोपाल संभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय से भी पत्र जारी करबाने के संबंध में जेडी महोदय को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेशअध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठोर के निर्देशानुसार भोपाल संभागीय अध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में आज ज्ञापन दिया गया । E-अटेंडेंस पूरी तरह से मोबाइल नेटवर्क पर आधारित मशीनी प्रक्रिया है । जिसमें कई शिक्षक दक्षता रखते हुए भी ई अटेण्डेंस नहीं लगा पा रहे हैं । ई-अटेण्डेंस नही लग पाने के कारण शिक्षकों के वेतन नही काटे जाने के लिए शिक्षकों को आस्वस्त करते हुए संगठन के संभागीय अध्यक्ष नें जेडी महोदय को ज्ञापन सौंपते समय कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सदैव अनीति के विरुद्ध नीतिपरक ढंग से प्रदेश के शिक्षकों को प्रदेश अध्यक्ष आदर्णीय डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठोर ने अभयदान दिया हुआ है । ऐसी परिस्थितियों में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में समर्पित है । आदरणीय संयुक्त संचालक महोदय मध्यप्रदेश शिक्षक संघ आपसे सादर अनुरोध करता है की शिक्षक संवर्ग को ई-अटेंडेंस लगाये जाने उपरांत वेतन भुगतान किये जाने के आदेश पूर्व में आपके कार्यालय से जारी हो चुके हैं। किन्तु पोर्टल की तकनीकी त्रुटी के कारण आपके सम्भागीय प्रक्षेत्र के जिलों भोपाल / रायसेन / राजगढ / सीहोर एवं विदिशा से सन्गठन को इ-अटेंडेंस लगाये जाने के उपरांत भी पोर्टल में त्रुटिवस अटेंडेंस प्रदर्शित नहीं हो पा रही है जिसके कारण शिक्षको एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को इस माह के वेतन भुगतान किये जाने में समस्या आ रही है। कृपया अधिक संख्या में शिक्षको की ई-अटेंडेंस नहीं लग पाने के चलते उत्पन्न इस वेतन भुगतान नहीं हो पाने की समस्या से कर्तव्य परायण शिक्षकों को प्रभावित नही होने देने के लिए सागर सम्भागीय संयुक्त संचालक कार्यालय से जारी संलग्न आदेश का अवलोकन करते हुए भोपाल सम्भाग से भी इसी सन्दर्भ में आदेश जारी किये जाने से सम्भाग के शिक्षक संवर्ग को राहत प्रदाय करने का निवेदन स्वीकार कीजिये ।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की सम्भागीय इकाई का आपसे विनम्र अनुरोध है की इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए सम्भाग के शिक्षकों को इस माह एवं आगामी माहों में इ-अटेंडेंस न लग पाने की पोर्टल उत्पन्न समस्या से वेतन भुगतान नहीं करने केपूर्व आदेश को निरस्त/शिथिल करते हुए वेतन भुगतान करने के आदेश अपने कार्यालय से जारी करते हुए उसका अनुपालन सम्भाग में कराने की महती कृपया करें। ज्ञापन सौपते समय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पारासर , वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अजय चतुर्वेदी , भोपाल महानगर अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव, कोलार तहशील अध्यक्ष अशोक जाट , फंदा विकासखण्ड के लखन सिंह सैंगर , हीरानंद नरवरिया , ओंमकार सिंह कुशवाह , जगदीश दाँगी , द्वारका प्रसाद पटेल, अजय गवली , शिवदयाल लोधी आदि सामिल थे ।
विकास चोहान सम्भागीय अध्यक्ष म.प्र. शिक्षक संघ


