विदेशी पर्यटकों को सांची में ही समूह में रेल टिकिट आरक्षित करने की सुविधा हेतु सिनियर डीसीएम को ग्यापन सौपा

सांची एक ख्याति प्राप्त एतिहासिक पर्यटन स्थल है। यहा भगवान गौतम बुद्ध के शिष्य सारीपुत्र एवं महामोग्ल्यान जी के अस्थि दर्शनार्थ पधारने वाले विश्व के विभिन्न देशो के पर्यटकों की समस्या को देखते हुए पूज्य भदन्त बानागल यू. तपस्सी थेरो जी, श्रीलंका महाबोधि सोसायटी सांची सेन्टर के इन्चार्ज के नेतृत्व में दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आयु. इजि. धम्मरतन सोमकुंवर तथा जिला महासचिव आयु. अशोक पाटिल की उपस्थित मे सीनियर डीसीएम माननीय सौरभ कटारिया जी, डीआरएम आफिस, डब्ल्यूसीआर, भोपाल से प्रत्यक्ष में भेट कर ग्यापन सौप गया, जसमें सांची में विभिन्न देशो से पधारने वाले विदेशी पर्यटकों को सांची से अन्य शहरो में जाने के लिये रेल्वे व्दारा सांची मे ही समूह(ग्रुप) मे टिकिट आरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया। साथ ही विदेशी पर्यटक को रेल्वे व्दारा अधिक से अधिक अन्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए भी अनुरोध किया गया। मान. सीनियर डीसीएम व्दारा अनुरोध पत्र को स्वीकार करते हुए सांची में ही शीघ्रतिशीघ्र समूह में रेल टिकट आरक्षण की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करने का करने का आश्वासन दिया गया तथा उन्होने यह भी कहा कि रेल विभाग व्दारा आवश्यकता नुसार ओर भी अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। जिससे विदेशी पर्यटकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्याओ का समना नही करना पडे।