खबरमध्य प्रदेश

शिवसेना UBT जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बंगलादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की

तिवारी के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगो कों लेकर ज्ञापन दिया गया

भोपाल।आज शिवसेना UBT जिला अध्यक्ष कुलदीप तिवारी के नेतृत्व में 8 सूत्रीय मांगो कों लेकर ज्ञापन दिया गया कुलदीप तिवारी ने बंगलादेश में हो रहे हिंदुओ पर हमले को लेकर चिंता जाहिर की,जिस तरफ हिंदू घरों पर महिलाओ पर हमले की तस्वीरे आ रही है उस प्रधानमंत्री की को संज्ञान लेना चाहिए

1-बरसात के मौसम में बिजली के नंगे खुले हुए तार,जिसकी रिपेयरिंग की आवश्यक्ता है,अभी बिगत दिन पहले अशोकगार्डेन के शुभाष कालोनी में जो हादसा हुआ वो जीता जागता उदाहरण है जिसमे लगभग 2 लोगो की मौत हो गई एक घायल है।इसमें एक उपेंद्र तिवारी जी है जो पेशे से डॉक्टर थे।
इसी प्रकार भोपाल में कई जगह बिधुत लाइन के तार या तो ढीले हो गए तो नीचे लटक गए। जिससे बाहन या मवेशी टकरा सकते है और बड़ा हादसा हो सकता है।इसलिए समय रहते इसका हल निकालना चाहिए।
2.श्रीमानजी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेसमेंट में चलने वाले ब्यापार प्रतिष्ठान जैसे होटल,मोबाइल शॉप,इलेक्ट्रिक शॉप ,कोचिंग,भोजनालय है जिन पर जांच होनी चाहिए यदि उचित ब्यवस्था 3.नही है तो कार्यवाही होनी चहिए।ज्योति टाकीज के पास मोबाइल कॉम्प्लेक्स जंहा सॉकड़ो की भीड़ डेली रहती है,सागर गैरे एवं कुछ भोजनालय 7 नंबर स्टाफ पर,कृष्णा कॉम्प्लेक्स घोड़ा नक्कास,मंगलम जो प्रेस
कॉम्प्लेक्स mp नगर ,सहित सैकड़ों उदाहरण है इसमे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।
3.जो बिल्डिंग बहुत पुरानी है,जिनकी हालात जर जर अवस्था मे हो रही कुछ रहवासी इलाके है,कुछ इलाके ऑफिसियल है जिनमे काम चल रहा है उनको अतिशीघ्र खाली करने के नोटिस जारी किए जाएं।
4.बारिश के कारण जगह जगह सड़को पर जो गड्ढे निर्मित हो गए है जिनसे आये दिन शहर में सड़क दुर्घटनाएं घट रही है जिनसे काफी जनहानि हो रही है सड़को की मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूरा करवाया जाए ताकि खराब सड़को के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
5. शहर में लगभग सभी ड्रेनेज सिस्टम जाम पड़े हुए है जिनसे आये दिन शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिनसे आवागमन तो बाधित होता ही है साथ ही कॉलोनी में जलभराव के कारण गन्दा पानी,पानी के टैंकों में घुस जाता है जिसके कारण टैंकों का पानी दूषित हो जाता है जिसके कारण आम जन को त्वचा रोग व दूषित पानी से होने वाले अन्य रोगों से दोचार होना पड़ रहा है अतः जल्द से जल्द शहर के ड्रेनेज सिस्टम्स की जांच करवाकर इनको दुरुस्त करवाया जाए।
6. वर्तमान में चाँदीपुरा वायरस जो रेत की मक्खियों द्वारा 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में तेज़ी से फेल रहा है अब प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है हाल ही में इंदौर में 22 वर्ष के युवा में चाँदीपुरा वायरस मिलने से ये स्थिति साफ हो गई है कि न सिर्फ बच्चे बल्कि सभी उम्र के लोगो के लिए वायरस घातक हैजिससे संक्रमित होने के 2 य 4 दिन के अंदर संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ये एक गम्भीर विषय है जिसके प्रीति शहर में जागरुकता शिविर लगाने चाहिए जिससे आमजन इस संक्रमित बीमारी के बारे में जान सके आमजन को इससे एकबचने के उपाय बताने के साथ ही संक्रमण के लक्षण ओर इलाज के बारे में जागरूक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
7. एक तरफ प्रशासन का आदेश है की अहाता बंद कर दिए गए है लेकिन शाम होते ही शारब दुकान के सामने ही शराबियो की महफिल जम जाती है,आसपास लगे हाथ ठेले पर या बस स्टॉप पर ही खुले आम शारब पीते है,जिससे आसपास के दुकान वालो को और रास्ते में जाते राहगीरों को समस्या होती है। डी आई जी चौराहे पर स्थित शराब दुकान के पास अस्पताल है महिलाओ का भी आना जाना होता है।प्रभात पेट्रोल पंप पर बस स्टॉप है सागर रायसेन के लिए देर रात तक बसे है वही बगल में शराब दुकान है,ऐसे में किसी अनहोनी होने का डर रहता है।
हमारी मांग किसी एक शराब दुकान को लेकर नही है ये हाल सभी शराब दुकानों का है।ऐसे ही बेसमेंट में चल रहे केवल एक संस्थान को लेकर आपत्ति नही है ऐसे सैकड़ों मामले है।कार्यक्रम में शैलेंद्र रैकवार प्रदेश सचिव,रोषणि तिवारी,सोना लोधी,संध्या,किरण सिसोदिया, खुशबु,खुशी,प्रिया,संजना,रेखा,धीरज, दर्शन सिसोदिया,सौरभ,रवि मिश्रा,उत्तम,राज दोहरे, सोनू,हेमंत, कृष्णा राजपूत,बब्बू,रोहन,हर्षा शर्मा,राजा सिंह,सहित अन्य शिव सैनिक उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button