जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग; 15 से अधिक लोग जिंदा जले, कई गंभीर घायल
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई।

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भीषण हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। यह घटना वार म्यूजियम के पास हुई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से अधिक लोग हादसे में जिंदा जल गए। हादसे में 3 बच्चों, 3 महिलाओं समेत 20 से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल 57 लोग सवार थे। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा। इससे अफरा-तफरी मच गई।
बता दें, आग इतनी तेजी से फैली कि कई सवार बाहर निकलने में असमर्थ रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल तीन एंबुलेंस के जरिए जवाहिर अस्पताल ले जाया गया। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
अब तक हॉस्पिटल में 15 घायल भर्ती
बता दें, जैसलमेर से 20 किलोमीटर दूर हुए बस हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने भी घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिन घायलों को स्ट्रेचर नहीं मिला, उन्हें गोद में उठाकर या कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अब तक हॉस्पिटल में 20 घायल भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है