पाकिस्तानी मौलाना ने की भारत की जमकर तारीफ, कहा वहां के लोकतंत्र में ही ऐसा हो सकता था, वजह हैरान कर देगी

सोशल मीडिया पर मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत में विचारों की अभिव्यक्ति को सराहा और कहा कि भारत में हेल्दी डिबेट होते हैं.
पाकिस्तान के मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा इन दिनों वहां की सरकार के खिलाफ खूब बोल रहे हैं. लेकिन इस बार मोहम्मद अली मिर्जा ने पाकिस्तान पर तंज करते हुए जो कहा वो हर भारतीय को सुनना चाहिए. मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा ने भारत के लोकतंत्र की तारीफ की और भारत की शान में कसीदे पढ़ डाले. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो पाकिस्तान के कानून के गलत इस्तेमाल पर तंज कसकर भारत में हुई एक डिबेट का जिक्र करते हुए यहां के लोकतंत्र की तारीफ कर रहे हैं.
पाक मौलाना ने की भारत की तारीफ
दरअसल, सोशल मीडिया पर मौलाना मोहम्मद अली मिर्जा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत में विचारों की अभिव्यक्ति को सराहा और कहा कि भारत में हेल्दी डिबेट होते हैं. उन्होंने हाल ही में कॉन्सटिट्यूशन हॉल में हुई “Does god Exist” डिबेट का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी डिबेट केवल भारत में ही हो सकती थी. अगर पाकिस्तान में ये डिबेट होती तो दोनों पर यानी मुफ्ती शुमाइल नदवी और जावेद अख्तर पर 295 A लग जाती. आगे मौलाना ने कहा कि जावेद अख्तर पर खुदा की तौहीन का केस लगता और मुफ्ती पर उनके हाथ चुमने का. लेकिन वो कौनसे इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में हैं, ये केवल भारत के ही बस की बात है जो डिबेट हो गई.
क्या है 295-A, इसे लेकर हमेशा से रहा है विवाद
धारा 295-A किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना, जिसमें उनके धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान करना शामिल है. धारा 295-बी: पवित्र कुरान को अपवित्र करना खुदा का मजाक बनाना या तौहीन करने को लेकर इसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. पाकिस्तान में 295-A और 295-C को लेकर काफी विवाद होता रहा है.




