मध्य प्रदेश

बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन मे करुणा बुध्द विहार से शान्ति मार्च निकाली गई

बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन मे दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया, समता सैनिक दल और प्रबुद्ध महिला मंडल के तत्वावधान मे तथा मनोज माणिक अध्यक्षता मे आज तुलसी नगर स्थित करुणा बुध्द विहार से शान्तिपूर्ण रैली निकाली गई, जो डाॅ.बाबासाहब आंबेडकर जयन्ती मैदान से होते हुये प्रकाश तरण पुष्कर, लिंक रोड नंबर 1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराह पर स्थित डाॅ.बाबासाहब आम्बेडकर जी की प्रतिमा के पास जाकर, वहां बुध्द वंदना ली गई। इसके पश्चात शान्तिरैली को संबोधित करते हुए दि,बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इडिया के ट्रस्टी एव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मान इंजि.धम्मरतन सोमकुंवर ने कहा कि बिहार का बोधगया का महाबोधि महाविहार जिसपर महाबोधि टेम्पल
एक्ट 1949 के तहत गठित समिति मे हिन्दुओ की संख्या अधिक होने से उन्होने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। जबकि यह बौध्दो की विरासत है, इसे बौध्द भिक्षुओ को सौपा जाना चाहिए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा. मोहनलाल पाटिल ने कहा कि जब सभी धर्मो के मंदिर, मस्जिद, गुरुव्दार, चर्च आदि उन्ही धर्मावलंबियो के अधिन है, तो फीर महाबोधि जो बौध्द धर्मावलबियो का पवित्र आस्था का केन्द्र है, वह गैर बौध्दो के अधीन क्यो है? इसे त्वरित बौध्दो के हवाले कर देना चाहिए। इस अवसर पर अशोक पाटिल ने कहा कि इसके पूर्व भी दो बार आंदोलन हो चुके है, किन्तु किन्ही अपरिहार्य कारणो से स्थगित करने पडे है। लेकिन अब बौध्दो भिक्षुसंघ ने ठान ली है कि इसे अंजाम तक पहूचाकर ही रहेगे। इसलिए उनके समर्थन मे यह शांति रैली करुणा बुध्द विहार से निकली जाकर बौध्द धर्मावलंबियो को आव्हान किया गया है कि महाबोधि महाविहार को गैर बौध्दो के चंगुल से मुक्त कराने के लिये तन मन धन से सहयोग करने की अपील की गई। आभार प्रदर्शन चिंतामन पगारे ने किया।इस शान्ति मार्च मे भोपाल मे स्थित सभी बौध्द विहारों के पदाधिकारी, उपासक उपासिकाए के साथ सभी बौध्द संगठनाओ के पदाधिकारी भारी संख्या मे उपस्थित थे। इस अवसर पर महाबोधि महाविहार मुक्त करो, मुक्त करो, महाबोधि टेम्पल एक्ट 1949 रद्द करो, रद्द करो, के नारे लगाये गये।
ग्यातव्य है कि विश्व के सभी बौध्द धर्मावलंबियों के आस्था का पवित्र केन्द्र तथा सिध्दार्थ गौतम जी की ग्यान प्राप्त स्थली बिहार प्रदेश के बोधगया में स्थित महाबोधि महाविहार विगत 70 वर्षो से गैर बौध्द के अधिन है, उसे मुक्त कर बौध्दो को सौपने हेतु ऑल इडिया बुध्दिस्ट फोरम के तत्वावधान मे विगत 50 दिनो से बौध्द भिक्षु तथा बौध्द उपासक शान्ती पूर्वक धरने पर बैठकर महाबोधि महाविहार को मुक्त कराने के लिए मांग की जा रही है।
इस आंदोलन की गुंज अब भारत के साथ साथ विदेशी बौध्द देशो मे भी पहुच चुकी है, जिससे देश के कोने कोने मे इस आंदोलन के समर्थन मे शान्तिपूर्ण रैलिया निकाली जाकर माननीय राष्ट्रपति जी के नाम ग्यापन बनाकर महामहिम राज्यपाल महोदय और स्थानीय कलेक्टर महोदय को सौपा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button