अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

करुणा बुध्द विहार से सावन मास की पूर्णिमा पर निकाली गई शांति रैली, पूज्य भन्ते जी ने रक्षासूत्र पर दी धम्मदेशना

भोपाल। सावन माह की पूर्णिमा पर करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर, भोपाल मे पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी के नेतृत्व में आज प्रातः 6.00 बजे धम्म ध्वज के साथ शांती रैली निकाली गई, जो सेकंड स्टाप होते हुए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में पहूंची, जहां डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी को मानवंदना देने उपरांत पंचशील चौराहा होते हुए करुणा बुध्द विहार में पधारी। यहां पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न जी ने सभी उपासक उपासिकाओं पंचशील ग्रहण कराया गया तथा इसके पश्चात धम्म देशना दी गई, जिसमें उन्होंने रक्षासूत्त के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तथागत बुध्द‌ ने सावन की पूर्णिमा के दिन ही अंगुलीमाल को प्रवज्जा दी थी, जिससे अंगुलीमाल के भय से भयभीत जनता को सुरक्षा की गई, जिससे रक्षा दिवस के रुप में उत्सव मनाया गया। दूसरी घटना तथागत का महापरिनिर्वाण के पश्चात पूज्य भन्ते महाकश्यप महाथेरो जी की अध्यक्षता में राजगिरी की सत्तपनी गुफा में आयोजित प्रथम संगति में पूज्य भन्ते उपली महाथेरो और पूज्य भन्ते आनंद महाथेरो व्दारा सुत्तपीटक और विनयपीटक में भगवान बुद्ध की वाणी, उपदेश एवं समस्त सुत्तो को संग्रहित कर उसका अजातशत्रु ने संरक्षण किया तथा उन सुत्तो की रक्षा की गई, जिसे रख्खासूत्त कहा जाता है। धम्म देशना में उन्होंने बताया कि जो उपासक या उपासिकायें सावन माह कि पूर्णिमा को उपोसत व्रत का पालन निष्ठा के साथ धारण करता है, तो उसकी मनोवांछित कामना में पूर्ण होती है, वह हमेशा स्वस्थ एवं समृद्ध रहता है‌।
ग्रहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोपाल के विभिन्न विहार के उपासक उपासकायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button