लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया
भोपाल , 26 नवम्बर । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर*) के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील* की प्रमुख उपस्थित में *संविधान दिवस* के अवसर पर शाम 6 बजे *आम्बेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर भोपाल* में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर *लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया गया*। इस अवसर पर डा बाबासाहब आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह के अध्यक्ष *श्री रामु गजभीये*, महासचिव *वामन जंजाले,* दि बुध्दिस्ट सोसायटी के *चिंतामन पगारे, मनोज मानिक,* समता सैनिक दल के *उदयभान चवरे* उपस्थित थे । इस अवसर पर डा बाबासाहब *आंबेडकर जयंती मैदान से बोर्ड आफिस चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया* । इस कार्यक्रम में *डा मोहनलाल पाटील, श्री मिलिंद बौध्द, श्री दिलीप मस्के, श्री विजय काके, श्रीमती संघमित्रा गजभिए* आदि उपस्थित थे । *रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए* के कार्यालय में डा मोहनलाल पाटील ने बाबासाहब आंबेडकर जी की छायाचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर अभीवादन किया। इस अवसर पर *श्री रामदास घोंसले, प्रकाश रणबीर, महादेव डोंगरे, राहुल मेश्राम, नरेन्द्र गढ़पाले* उपस्थित थे।