मां कर्मा देवी के नाम पर 2 सप्ताह के भीतर डाक टिकट जारी होगा – केंद्रीय संचार राज्यमंत्री प्रेम्मासानी चंद्रशेखर

भोपाल। साहू समाज की आराध्य देवी शिरोमणि मां कर्मा देवी के नाम पर दो सप्ताह के अंदर डाक टिकट जारी किया जाएगा । मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व में आयोजित अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के अध्यक्ष आदरणीय श्री जयदत्त क्षीरसागर जी ने मंच से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी से शिरोमणि मां कर्मा देवी के नाम पर डाक टिकट जारी करने के लिए का अनुरोध किया था, उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहाँ कि साहू समाज की मांग कई वर्षों से लंबित है,इस पर आप केंद्र सरकार से चर्चा कर शीघ्र ही डाक टिकट जारी कराने का कष्ट करें।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने आगे बताया कि साहू समाज द्वारा भक्ति शिरोमणि मां कर्मा देवी को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड ,,दिल्ली, बिहार, सहित अनेक राज्यों में आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा की जाती है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने आगे बताया की केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू जी ने दिल्ली स्थित कार्यालय में केंद्रीय संचार मंत्री डॉ श्री प्रेम्मासानी चंद्रशेखर जी से भेंटकर साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी के नाम पर डाक टिकट जारी कराने का अनुरोध किया जिसे मान्य करते हुये डॉ. श्री प्रेम्मासानी चंद्रशेखर जी द्वारा शीघ्र ही एक पखवाड़े के अंदर डाक टिकट जारी कराने का आश्वासन दिया ।
मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू,कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, रामनारायण साहू,बटनलाल साहू,ओमप्रकाश साहू इंदौर, डॉ.हेमराज साहू, मुख्य सलाहकार रमेश के.साहू इटारसी, हरिशंकर साहू ,डॉ प्रकाश सेठ, राष्ट्रीय एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू महासचिव रमेश कुमार साहू बैरसिया ,उपाध्यक्ष अनिल कुमार साहू अकेला, मीडिया प्रभारी विवेक साहू ,विनोद साहू, मिथलेश साहू,हितेश साहू बृजलाल साहू सहित अनेक पदाधिकारिय़ों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षीरसागर जी एवं केंद्रीय मंत्री श्री तोखन जी साहू एवं संचार मंत्री डॉ. श्री प्रेम्मासानी चन्द्रशेखर जी को मां कर्मा देवी के नाम पर डाक टिकट जारी कराने के लिये किये गये प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।