मध्य प्रदेश विद्युत महिला मंडल में आयोजित हुआ पवित्र हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम


मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल में हिंदू संस्कृति की परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं से ओत-प्रोत पवित्र हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नारी सौभाग्य, पारिवारिक सुख-शांति और सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है, जिसमें महिला मंडल की सदस्य बहनों ने पूरे श्रद्धा-भाव के साथ सहभागिता की।
इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी, सचिव डॉ. ज्योति परवार, सह-सचिव जयश्री मुलमुले, कोषाध्यक्ष सीमा खरे सहित अनेक सदस्य बहनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजन और मंगलाचरण से हुई। हल्दी और कुमकुम को देवी स्वरूप नारी के सम्मान, आरोग्य और सौभाग्य का प्रतीक मानते हुए उपस्थित बहनों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएँ दीं। वातावरण भक्ति, अपनत्व और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण रहा।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ, जिसमें परिवार, समाज और राष्ट्र के सुख-समृद्धि की कामना की गई साथ ही सदस्य बहनों को उपहार भी वितरित किये गए।



