सनातन समन्वय जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया


गीता जयंती पर्व के उपलक्ष्य में “सनातन समन्वय जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह” का दूसरा चरण पराशक्ति एस्ट्रो–वास्तु अवेयरनेस फोरम द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मानसरोवर धाम के मुख्य श्री संजय कश्यप जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्तव्यों का प्रस्तुतिकरण डॉ. जितेंद्र तिवारी, पूर्वा शर्मा त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार) तथा बीके संध्या दीदी ने किया। सभी वक्ताओं ने गीता के कर्मयोग, सनातन समन्वय और सामाजिक जागरूकता पर अत्यंत प्रेरक विचार रखे।कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रतीश सक्सेना जी (रत्नवाला) तथा एस्ट्रो पंडित पूजा दुबे का रहा। साथ ही अन्य ज्योतिषी राजनी निखिल नंदा, लख्मीचंद चौधरी डॉ. शैलजा श्रीवास्तव, नीलेश अग्रवाल ज्योतिष ज्ञान गोष्ठी ग्रुप के सदस्य तथा अन्य समाजसेवियों को सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समूचा आयोजन पराशक्ति एस्ट्रो–वास्तु अवेयरनेस फोरम के संस्थापक पं. एन. के. व्यास (गुरुजी) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। गुरुजी ने सभी अतिथियों, सहयोगियों, सम्मानित व्यक्तियों और उपस्थित समाजसेवियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।



