सच्चे हृदय से बोया गया बीज 100 गुना फल देता है
सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में शिक्षा रविवार एजुकेशन संडे सेलिब्रेट किया गया
भोपाल । 10 अगस्त को सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में शिक्षा रविवार एजुकेशन संडे सेलिब्रेट किया गया जिसमें सेंट जॉन्स स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर सुमन मार्टिन तथा सभी शिक्षक वीरेंद्र और विद्यार्थियों ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्रभु यीशु मसीह के द्वारा से दी गई। बहुआयामी सेवा जिसके द्वारा भारत वर्ष में मसीही समाज 200 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों में एवं अन्य अन्य स्थानों पर शिक्षा के क्षेत्र से माध्यम से लोगों को शिक्षित करते रहे। आज उसका परिणाम यह है कि स्पेशल आदिवासी अशिक्षित और ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज डॉक्टर और इंजीनियर बन रहा है । साथ ही वह आईआईएम नित और खड़कपुर आईआईटी जैसे कॉलेज में उनका एडमिशन मिल रहा है। सुमन मार्टिन ने अपने संदेश में कहा कि परमेश्वर का वचन जब हृदय में बोया जाता है तो कुछ पथराली भूमि पर बोया जाता है कुछ सड़क के किनारे बोया जाता है कुछ झाड़ियों के मध्य बोया जाता है तथा कुछ अच्छी भूमि पर बोया जाता है पथरीली भूमि पर सड़क के किनारे और झाड़ियां में यह बीज बलवंत नहीं हो पाए संसार की चिंताएं जीविका का घमंड हम की भावनाएं ईर्ष्या ड्रेस और वेबिनस का उसे बीज को दबा देता है लेकिन अच्छे हृदय में बोया गया बीज 100 गुना फल आता है जिससे कि लोग जीवन में परिवर्तन बदलाव आता है। अमन मार्टिन युवा सचिव सेंट जॉन’एस पीएलसी चर्च भोपाल।