खबरमध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में हुआ विशेष आयोजन

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिसरोद स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में शनिवार को विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग विशेषज्ञ श्री संजय सोलंकी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (प्रो.) विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।योग सत्र का आरंभ ताड़ासन एवं सूर्य नमस्कार से हुआ, जिसके बाद संजय सोलंकी ने योग के नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि “नियमित योगाभ्यास जीवनभर स्वास्थ्य और संतुलन बनाए रखने में सहायक है।”कुलपति डॉ. (प्रो.) विजय सिंह ने प्रतिभागियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा, “योग न केवल शारीरिक अनुशासन है, बल्कि यह मानसिक स्थिरता और आत्मचिंतन का भी माध्यम है। युवाओं को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर संतुलित जीवन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा, “तेज़ी से बदलती जीवनशैली और बढ़ते तनाव के बीच योग ही वह साधन है जो व्यक्ति को आंतरिक शांति एवं स्वास्थ्य प्रदान करता है। इससे शारीरिक ऊर्जा और मानसिक स्पष्टता दोनों में वृद्धि होती है।”इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक पद्धति है जो समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी न केवल तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में मानसिक संतुलन, अनुशासन और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करती है।”कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने सामूहिक ध्यान किया और योग को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button