भोपाल में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का हुआ सफल आयोजन— बड़ी संख्या में एम.पी. ट्रांसको के पेंशनर्स ने उठाया शिविर का लाभ-


भोपाल। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया विजन के तहत मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा पेंशनर्स की सुविधा के लिए भोपाल स्थित एम.पी. ट्रांसको के प्रशासनिक भवन, बिजली नगर, गोविंदपुरा में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। एम.पी. ट्रांसको के मुख्य वित्तीय अधिकारी मुकुल महरोत्रा ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स को लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई, जिससे उपस्थित पेंशनर्स को आधुनिक डिजिटल सुविधाओं का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।शिविर का मुख्य उद्देश्य पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करने की सरल एवं त्वरित प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें एक ही स्थान पर सहज सेवाएँ उपलब्ध कराना था।
शिविर को सफल बनाने में संयुक्त निदेशक पेंशन एस.जी. हीरेमठ, उपनिदेशक पेंशन यदुराज राय, उपनिदेशक टर्मिनल बेनिफिट ट्रस्ट एवं नवीन पेंशन योजना मिस नेहा गुप्ता, लेखाधिकारी पेंशन श्रीमति मोनिका साकेत, वरिष्ठ लेखाधिकारी भोपाल देवेन्द्र साबरे, लेखाधिकारी भोपाल महेश चौहान तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया और सुविधाओं का लाभ उठाया। एम.पी. ट्रांसको द्वारा भविष्य में भी पेंशनर्स के लिए ऐसी उपयोगी एवं सहायक गतिविधियाँ निरंतर आयोजित करने की योजना है।
सादर प्रकाशनार्थ–
शशिकांत ओझा
जनसंपर्क अधिकारी
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर कैंप -भोपाल



