खबरमध्य प्रदेश

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल में ‘सोफ्ट स्किल्स की प्रासंगिकता’ विषयक त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ”

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में प्लेसमेंट सेल द्वारा “संस्कृत छात्रों के करियर विकास के लिए सोफ्ट स्किल्स की प्रासंगिकता” विषय पर 18 से 20 नवंबर 2025 तक आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में संचालित हो रही है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो. हंस धर झा ने की। केंद्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली से आए प्लेसमेंट ऑफिसर श्री मयंक भारद्वाज इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सह निदेशक, प्राध्यापकगण एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्कृत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण करियर अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने हेतु प्रेरित करना है। तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में प्रतिभागी छात्रों को बाहरी संस्थाओं के भ्रमण के माध्यम से विविध पेशेवर गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि संस्कृत छात्र केवल अध्यापन तक सीमित न रहकर अनेक क्षेत्रों में सार्थक सेवाएँ दे सकते हैं। आज के समय में तकनीकी क्षेत्रों में भी संस्कृत विद्यार्थियों की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है। इस प्रकार की पहल छात्रों को बेहतर, सफल और बहुआयामी करियर की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम में भोपाल परिसर प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो.प्रदीप कुमार पाण्डेय,संयोजिकाडॉ.रजनी वी.जी.एवं सदस्य रूप में डॉअर्चना चौहान,डॉ अवनि शर्मा,श्री सुमित सक्सेना सहित अंतिम वर्ष के छात्र उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button