खबर
600 वाला टिकट 4999 रुपये का: अपनों संग दिवाली मनाने जाना हुआ महंगा, बसों ने बढ़ाया कई गुना किराया; देखें सूची

बस बुकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, 18, 19, 21, 22 अक्तूबर को सबसे अधिक दबाव रह सकता है। दरअसल 20 अक्तूबर दिवाली मनाई जाएगी। 18, 19 अक्तूबर इस दिन नोएडा से लखनऊ जाने वाली वातानुकूलित निजी बस का किराया औसतन 4999 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में यही किराया केवल 600 से 700 रुपये रहता है।
दीपावली पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते वातानुकूलित निजी बसों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचता जा रहा है। किराए में सात गुना तक की बढ़ोतरी आंकी जा रही है और आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। वहीं, रोडवेज की वातानुकूलित बसें भी अपनी सेवाएं दे रही हैं। साधारण बसों में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन त्योहारों के दौरान बुकिंग के बावजूद सीट मिलना आमतौर पर मुश्किल हो जाता है।
चार दिन रहेगा दबाव