भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश की वर्चुअल बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश की वर्चुअल बैठक पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया संयोजक प्रताप सिंह यादव ने बताया भाजपा के आगामी कार्यक्रम को लेकर वर्चुअल बैठक संपन्न हुई,जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ से सांसद माननीय चन्दूलाल साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री माननीय नारायण सिंह कुशवाह जी ने किया। विशेष वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं भोपाल से विधायक माननीय भगवानदास सबनानी जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। सभी वक्ताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस, महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी की जयंती एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री संतोष राठौर जी ने किया तथा आभार प्रकट प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय जी ने किया। बैठक में प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों सहित समस्त जिलों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।