रथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा भक्ति और आस्था का सैलाब ,गूंजे भगवान जिनेंद्र के जयकारे

अपने जीवन में दया परोपकार और सहयोग की भावना रखो तभी क्षमा वाणी पर्व मनाना सार्थक_आर्यका गुरुमति माताजी
भोपाल ।राजधानी के मंदिरों में जल यात्रा महोत्सव और सामूहिक क्षमा वाणी के आयोजन हो रहे हैं श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर मंगलवार में आचार्य विद्यासागर की शिष्या गुरुमाति माता जी संघ कि 10 माता जी के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ भगवान जिनेंद्र की रथ यात्रा निकली इसमें महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भजन गा रही थी धर्म ध्वजा थामे श्रावक भगवान जिनेंद्र के जयकारे लगा रहे थे,, प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया शोभा यात्रा में भगवान जिनेंद्र का रथ श्रद्धा भक्ति और आस्था का केंद्र था चंद्रपुर भक्त मंडल की युवा कार्यकर्ता दिव्य घोष के माध्यम से जयअहरंत देव की जय जिनेंद्र देव की गूंज के साथ भक्ति में लीन थे युवा बालिका मंडल की बहने धर्म ध्वजा थामें भक्ति नृत्य कर रही थी मार्ग में जगह-जगह आरती उतारी गई शोभा यात्रा के समापन पर मंगलवारा जैन मंदिर में भगवान जिनेंद्र का अभिषेक हुआ मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य मनिया एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा निर्जल उपवास संयम की साधना करने वालों का बहुमान किया गया धर्म सभा में आर्यका गुरु मति माता ने कहा क्षमा वाणी मानना तभी सार्थक है पहले अपने अंदर करुणा दया और परोपकार की भावना रखो सभी के प्रति सहयोग की भावना रखो जीवन की आधारशिला अहिंसा के साथ रखो धर्म सभा का शुभारंभ मनीषा मन्नू संजना जैन के द्वारा प्रभु की भक्ति के साथ मंगलाचरण के साथ हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बांगा, पुर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु, मंदिर समिति अध्यक्ष आदित्य मनिया ट्रस्ट मंत्री मनोज आर एम, विनोद एमपीटी, पंकज प्रधान, विजय श्वेता, राकेश नायक, मनोज मन्नु, डॉक्टर अनुराग जैन, प्रमित अजमेरा महेंद्र हुंडी, सुनील सिंघई, सुनील लिबास, , कुशल जैन, पिंटू डीजे, महिला मंडल की नीता जैन, मनीषा मन्नु, सविता मनियां, प्रीति जैन पाठशाला, आशा सिंघई, जतिन जैन, सुजल जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,, अनशुल जैन मीडिया प्रभारी 🙏