वन मेले में कृष्णा हर्बल के उत्पादों की बड़ी रेंज मौजूद
डायबिटीज के लिए डायबी केयर, कोलेस्ट्रॉल के लिए सी केयर और स्किन केयर के उत्पाद बने आकर्षण


भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में वन मेले का आयोजन किया जा रहा है । वन मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से उद्यमी और हर्बल कंपनियां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई हैं ।राजस्थान के जोधपुर से कृष्णा हर्बल के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है । स्टाल में मौजूद कंपनी के प्रतिनिधि संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि कृष्णा हर्बल की बहुत बड़ी रेंज है। हमारे पास हार्मोनल बैलेंस के लिए सी केयर, डायबिटीज के लिए डायबी केयर और चवनप्राश उपलब्ध है। हमारे चवनप्राश में कोई प्रिजर्वेटिव नहीं मिला है या शीशे की बरनी में है और सेहत के लिए फायदेमंद है। कंपनी खुद प्रोडक्शन करती है हम कभी क्वालिटी से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। कृष्ण हर्बल के उत्पादों की पूरे देश भर में आपूर्ति की जाती है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में कृष्णा कोलेस्ट्रॉल केयर ,कृष्णा च्यवनप्राश, कृष्णा किडनी रिलीफ, कृष्णा एलोवेरा जूस, अस्थमा केयर जूस, अर्जुन आंवला जूस, हर्बल ऑयल, गुग्गुल चूर्ण और पर्सनल केयर तथा स्किन वेलनेस सहित सैकड़ो प्रकार के शाम उत्पाद मौजूद हैं।



