चितरा के युवक की संदिग्ध अवस्था में रायपुर में मौत, पसरा मातम


चितरा. थाना क्षेत्र के रतना गांव के एक 24 वर्षीय युवक की छत्तीसगढ़ के रायपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृत युवक की पहचान रतना गांव के रमाकांत राणा के छोटे बेटे शुभम कुमार राणा के रूप में हुई है, जो शॉपिंग मॉल में कर्मचारी के मौत पर कार्यरत था. दरअसल, निवास स्थल से कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह शव मिला है, जिसकी सूचना माता-पिता व परिजनों को मिलने पर रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के संबंध में पीड़ित रमाकांत राणा ने बताया कि मेरा छोटा बेटा शुभम गत 21 दिसंबर को काम के लिए रायपुर गया था. वह रामा वर्ल्ड में काम कर रहा था. साथ ही कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से रायपुर में रहकर काम कर रहा था. बीते वर्ष ही उसकी शादी हुई थी. रविवार की रात्रि लगभग दस बजे बेटा और बहू के बीच बातचीत भी हुई थी. सुबह फोन पर सूचना मिली कि उसका शव निवास स्थल से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला है और उसके पास फोन भी नहीं मिला. साथ ही कहा कि अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं, उसकी जो तस्वीर घटनास्थल की भेजी गयी है, उसे देखकर पता चलता है कि उसकी हत्या उसी स्थान पर की गयी है. हमलोग छत्तीसगढ़ पुलिस से घटना की जांच मांग करते है. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के परिजन पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह से मिले और घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से घटना की जांच करने की मांग की है. उसने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा:
इस घटना की सूचना गांव में आग की तरफ फैली गयी. सभी परिजन व गोतिया मृतक के घर पहुंचे. सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी रूपा और माता रो-रो कर बेहोश हो रही थी. उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की घटना होगी. इस दौरान परिजन अनंत राणा, संतोष राणा, धर्मवीर शर्मा, प्रदीप राणा, केदार राणा, पप्पू राणा, हलधर राणा आदि मौजूद थे.
हाइलाट्स : रायपुर के एक मॉल में करता था काम
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम पूर्व कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग



