गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे स्पॉट हुए आमिर खान, Ex वाइफ किरण राव के सामने दिया पोज


बॉलीवुड में इन दिनों आमिर खान अपने नए प्रोजेक्ट ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में इसकी एक भव्य स्टार-स्टडेड प्रीमियर नाइट रखी गई, जहां ग्लैमर के साथ-साथ रिश्तों की मिठास भी देखने को मिली. इस खास मौके पर आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे और दोनों ने खुलेआम हाथ थामकर कैमरों के सामने पोज दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ब्लैक आउटफिट में दिखीं गौरीप्रीमियर में आमिर और गौरी की जोड़ी सबका ध्यान खींचती नजर आई. गौरी ब्लैक आउटफिट में बेहद सादगी और ग्रेस के साथ दिखीं, वहीं आमिर भी उनसे मैच करते हुए अलग ही खुश नजर आए. दोनों की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी. सिर्फ आमिर ही नहीं, उनके कजिन इमरान खान भी अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ पहुंचे. खास बात ये रही कि ‘हैप्पी पटेल’ के जरिए इमरान करीब 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इमरान और लेखा ने भी हाथ में हाथ डालकर पैपराजी को पोज दिए, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
16 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
इस प्रीमियर में आमिर की बेटी इरा खान अपने पति नूपुर शिखरे के साथ दिखीं. जुनैद खान, किरण राव, अरबाज खान के बेटे अरहान खान समेत कई जाने-माने चेहरे भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. वीर दास के निर्देशन में बनी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में वीर दास, संजय दत्त, शारिब हाशमी और इमरान खान अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे



