खेलदेश

अभिषेक का तूफानी अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

दुबई: हम सिर्फ मारेंगे नहीं, घसीटेंगे भी… ऐसे डायलॉग तो फिल्मों में सुने होंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में पाकिस्तान को रौंदा उस पर सटीक बैठता है। एशिया कप 2025 के ऐतिहासिक मुकाबले में भारत के खिलाफ जब पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया तो उसे लगा होगा कि उसकी टीम टक्कर दे सकती है, लेकिन यह तो सबसे बड़ी खुशफहमी ही साबित हुई। टीम इंडिया के दो बचपन के अय्यारों शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) ने जो अय्यारी दिखाई तो दुबई स्टेडियम से हजारों मील दूर बैठे टीवी पर मैच देख रहे दर्शक भी उस हीट वेव को महसूस कर रहे थे। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में 6 विकेट से हराते हुए बता दिया कि उसकी क्रिकेट भारत से कई सालों पीछे है। भारत के लिए विनिंग शॉट तिलक वर्मा (19 गेंद, 2 चौके और 2 छक्के, नाबाद 30 रन) ने खेला। उन्होंने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाहीन अफरीदी को चौका जड़ा।

युवराज सिंह के दो चेलों ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का यह मुकाबला बिल्कुल पुराने अंदाज में नजर आया। भारत को 172 रनों का लक्ष्य मिला था। युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर ओपनिंग करने उतरे। पिछले मुकाबले की तरह पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री से आगाज किया। पिछली बार शाहीन को चौका पड़ा था, इस बार प्रमोशन के साथ अभिषेक ने छक्का से स्वागत किया। इसके बाद तो बाउंड्री की बौछार कर दी। शाहिद अफरीदी के दामाद को यह कुटाई पसंद नहीं आई तो कुछ बोल पड़े, इस पर अभिषेक ने आंखों ही आंखों में बता दिया उलझो मत।

अभिषेक शर्मा शतक के करीब थे, लेकिन अबरार अहमद को छक्का उड़ाने के चक्कर में कैच थमा बैठे। उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के के दम पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला। भारत जीत के करीब था तभी संजू को रऊफ ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद को 4 ओवर में 42 रन पड़े। वहीं, शाहीन को 3.5 ओवरों में 40 रन पड़े।
पाकिस्तान की पारी: साहिबजादा फरहान ने जीवनदान के बाद जड़ी फिफ्टी
इससे पहले सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 5 विकेट पर 171 रन बनाए। फरहान ने 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेलने के अलावा सैम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की। मोहम्मद नवाज (21) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारियां खेली। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (29 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए। फहीम मो 4 ओवर में 31 रन खर्च किए, जबकि एक विकेट मिला।

अभिषेक शर्मा ने छोड़ा कैच, पाकिस्तान को मिला मौका
भारतीय कप्तान सूर्यकमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फरहान मैच की तीसरी ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब पंड्या की गेंद पर थर्ड मैन पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया। फखर जमां (15) ने बुमराह पर लगातार दो चौके जड़कर तेवर दिखाए जबकि हार्दिक की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। वह हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। सैम अयूब ने पंड्या पर चौके से खाता खोला जबकि फरहान ने भी बुमराह पर दो चौके मारे।

अयूब हालांकि अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कुलदीप उनका आसान कैच लपकने में नाकाम रहे। फरहान ने बुमराह पर दो और चौके मारे जिससे पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए। फरहान ने चक्रवर्ती पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि कुलदीप पर भी छक्का मारा। अयूब ने भी कुलदीप की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। फरहान ने अक्षर पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने अयूब को अभिषेक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पाकिस्तान के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। बाउंड्री के सूखे के बीच हुसैन तलत (10) कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर चक्रवर्ती को कैच दे बैठे।

फरहान भी दुबे की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और मिड ऑफ पर सूर्यकुमार ने आसान कैच लपका जिससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 115 रन हो गया। फरहान ने 45 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और पांच चौके मारे। मोहम्मद नवाज ने दुबे पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया लेकिन फिर रन आउट हो गए। फहीम अशरफ ने आते ही बुमराह पर छक्का जड़ा और 19वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। दोनों टीम के बीच लीग मैच की तरह टॉस के समय सूर्यकुमार और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाए। जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट मैच रैफरी के रूप में बरकरार हैं और टॉस के समय मौजूद थे। दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम की शीट पायक्रॉफ्ट को सौंपी जिन्होंने टॉस से पहले कप्तानों के साथ शीट का आदान-प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button