पितृ मोक्ष के लिए शिवरात्रि पर तिल, दूध व गंगाजल से किया अभिषेक

अशोका गार्डन स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में मासिक शिवरात्रि पर 2100 पार्थिव शिवलिंग बनाए गए। पितृपक्ष की शिवरात्रि पर पितरों की तृप्ति और मोक्ष के लिए श्रद्धालुओं ने अपने-अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके नाम से पार्थिव शिवलिंग बनाए। पंडित अनिल दुबे शास्त्री ने वैदिक विधान अनुसार तिल, गंगाजल और दूध से अभिषेक कराया और भोलेनाथ से प्रार्थना की कि हमारे जो पित्र देव जहां पर हैं उनको मोक्ष की प्राप्त हो। पितृ शांति की कामना के साथ मंगलवार को शिव अभिषेक में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। पूजन अर्चन के बाद महाआरती की गई। तत्पश्चात भक्तों ने संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित राकेश चतुर्वेदी, राम रतन बघेल, प्रेम रघुवंशी, ओंकार साहू, दिनेश धाकड़, प्रेम नारायण कपूर, हरि नामदेव सहित बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित थीं।