अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
आचार्य रजनीश ओशो का 94वां जन्मदिवस विदिशा में मनाया गया
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी की उपस्थिति में गंधर्व कृषि फार्म उदयगिरि रोड विदिशा में मनाया गया


विदिशा । महान योगी पुरुष (आचार्य रजनीश)ओशो का 94वां जन्मदिवस गंधर्व कृषि फार्म उदयगिरि रोड पर विदिशा में ओशो प्रेमियों द्वारा मनाया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं ओशो प्रेमी लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में ओशो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। आपने बताया कि प्रातः 7:00 से दोपहर 11:00 बजे तक चले इस शिविर में भजन, ध्यान, कीर्तन, एवं प्रवचन के साथ ही केक काटकर ओशो का जन्म दिवस सभी लोगों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



