बिज़नेस
एमपीपीएससी में आदर्श तिवारी का चयन

एमपीपीएससी 2021 के 6 जून को घोषित परिणामों में आदर्श तिवारी का चयन हुआ है। वे प्रदेश में 81 वीं रैंक लाकर मध्यप्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा के लिए चयनित हुए हैं। प्रारंभिक शिक्षा मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल से पूर्ण कर आदर्श ने जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से बी. ई. की पढ़ाई की है। लगातार 2 मेंस एक्जाम में प्रोविज़नल लिस्ट में नाम आने बाद भी वे अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे और इस बार सफलता प्राप्त की। मध्यमवर्गीय परिवार से नाता रखने वाले आदर्श के पिता हरीश तिवारी रीवा में शासकीय शिक्षक हैं । आदर्श ने बताया कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार ने बहुत सहयोग दिया। उन्होंने अपने दिवंगत बाबा श्री कृष्ण कुमार तिवारी को इस सफलता का श्रेय दिया है । आदर्श के चयन पर उनके घर परिवार और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।