अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, महिलाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर हैं आक्रोशित

वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिला समाज के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी पर अधिवक्ताओं में नाराजगी है। शुक्रवार को कचहरी के गेट नंबर दो पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिव कुमार लवानिया ने बताया कि वृंदावन के भागवताचार्य की टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार को कोर्ट में भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने गेट नंबर तीन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि भागवताचार्य की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं में ही नहीं बल्कि पूरा महिला समाज आहत और दुखी है। भागवताचार्य की एक टिप्पणी ने भारतीय नारी के पूरे जीवन पर कलंक लगा दिया है।प्रदर्शन करने वालों में पूजा शर्मा, सौम्या शुक्ला, भावना सैंगर, गुंजन यादव, अनीता राघव, सोनी वर्मा, गौरी अग्रवाल, इंदु चौरसिया, आरती भारद्वाज समेत अन्य महिला-पुरुष अधिवक्ता मौजूद रहे।