बैरसिया में 50 और 25 वर्ष विधि व्यवसाय पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं का हुआ सम्मान राधेश्याम शर्मा
राधेश्याम शर्मा
बैरसिया । अभिभाषक संघ बैरसिया द्रारा स्थानीय मधुरम पैलेस में शनिवार को 50 एव 25 वर्ष विधि व्यवसाय में पूर्व कर चुके अधिवक्ताओं का सम्मान हेतु स्वर्ण जयंती एव रजत जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्य न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल सामिल रहे। जहा मप्र विधि विभाग के सचिव न्यायाधीश एमपी सिह , भोपाल के प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश मनोज श्रीवास्तव सहित राज्य एव प्रदेश अधिवक्ता संघ के दुई चेयरमैन विजय चौधरी एव राजेश व्यास मौजूद रहे। सभी अतिथियों का अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों द्रारा विधि व्यवसाय में 50 एव 25 वर्ष पूर्ण कर चुके अधिवक्ताओं का साल श्रीफल ओर प्रतीक चिन्ह दे सम्मानीय किया गया। वही उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने बैरसिया अधिवक्ता संघ द्रारा आयोजित कार्यक्रम कि प्रशंसा करते हुए मौजूद अधिवक्ताओ को कानून की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट सुभाष कुमार जैन ने किया। एव आभार व्यक्त अभिभाषक संघ अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष जितेंद भटनागर द्रारा किया गया। कार्यक्रम में बैरसिया न्यायालय के समस्त एडवोकेट मौजूद थे।