खबरमध्य प्रदेश

चुनौतियों का सामना कर आफरीन ने पाई सफलता, 12वीं कक्षा में किया टॉप

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने नरेला की आफरीन का किया सम्मान

मजदूरी कर अपना घर चलाने और बच्ची को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने पर आज घर जाकर किया सम्मान और पुरस्कार स्वरूप 11,000/- सम्मान राशि भेंट स्वरूप दी

भोपाल। नरेला विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली आफरीन ने कड़ी चुनौतियों का सामना कर इन्हें शिकस्त देकर 12वीं कक्षा में टॉप किया है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आफरीन और उसके परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं क्लास के रिजल्ट आज मंगलवार को जारी हुए। इस बार 7 लाख 6 हजार छात्र – छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से एक बच्ची मेरिट लिस्ट में आईं हैं। आफरीन मंसूरी पिता- मो. अकरम खान हैं, स्वर पब्लिक स्कूल उ. मा. विद्यालय मुरली नगर करोंद की छात्रा हैं। कॉमर्स ग्रुप में यह भोपाल में दूसरे नंबर पर आई हैं, व प्रदेश में इनकी 22 वीं रैंक है। पिता मो. अकरम प्राइवेट मजदूर हैं, मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने मजदूरी कर के आफरीन को पढ़ाया और इस काबिल बनाया। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज उनके घर जाकर आफरीन का सम्मान किया और आगे भविष्य में इसी तरह पढ़ाई कर अपना नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। सम्मान पूर्वक 11,000/- रूपए एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश पंथी, बाबर खान, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, शेख उमर, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button