खबरमध्य प्रदेश

37 वर्ष के बाद मनीष शाह बने मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट का नाम हुआ रोशन

आप सर्वोच्च सेवा एवं मधुर व्यवहार के धनी -लायन अरुण कुमार सोनी

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल का मल्टीपल 3233 जिसमे मध्यप्रदेश, राजस्थान ओर छत्तीसगढ़ का 3 दिवसीय कनवेंशन जोधपुर में 23,24 और 26 मई में संपन्न हुआ l जैसा कि विदित है लायंस इंटरनेशनल विश्व का 108 वर्ष पुराना सबसे बड़ा एन जी ओ है और 200 से अधिक देशों में 14 लाख से अधिक सदस्यों के साथ पीढ़ित मानव सेवार्थ सक्रीय हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ सहित रेड क्रॉस और स्वास्थ्य सेवा, प्राकृतिक आपदा सहायता और नेत्र ज्योति मोतियाबिंद ऑपरेशन, सहित डायबिटीज, चाइल्डहुड कैंसर, पर्यावरण और यूथ के साथ जरूरतमंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराना और कुपोषण से मुक्ति, जैसे कार्य समूचे विश्व में इसकी पहचान हैं l डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा मेंन लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसका प्रशासनिक दायरा और प्रोटोकॉल भी अपने आप में एक अनुशासित संगठन की छवि समाज में रखते हैं। प्रतिवर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक क्लब अध्यक्ष से लेकर अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष तक योग्य लायन लीडर अपनी सेवा प्रदान करते हैं और नेतृत्व क्षमता का भी प्रदर्शन भी सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ तन मन ओर धन से कार्य और परिवार के सहयोग से लायन साथी इसे सफलता से कर सकते हैं l


इस वर्ष 2024-25 का मल्टीपल कनवेंशन एम सी सी लायन डॉक्टर संजीव जैन की अध्यक्षता, इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन रमेश प्रजापति पी आई डी लायन सुनील कुमार गेट एरिया लीडर लायन विनोद वर्मा और गेट वाइस एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल सहित 3 प्रदेशों के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , पूर्व मल्टिपल काउंसिल चेयरपर्सन सहित लायन लीडर्स की उपस्थिति में हुआ। 3 दिवसीय कांफ्रेंस और मल्टिपल कन्वेशन में समस्त कार्यक्रम के साथ सबसे महत्वपूर्ण वर्ष 2025-26 हेतु मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता है। लायन मनीष शाह जो वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट 3233G2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हैं। उन्हें कौंसिल ऑफ गवर्नर्स ने 2025-26 हेतु मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन चुना और 1 जुलाई से लायन मनीष शाह अब मध्यप्रदेश, राजस्थान ओर छत्तीसगढ़ के 5 डिस्ट्रिक्ट में लगभग 850 क्लब्स का प्रशासनिक नेतृत्व करेंगे। लायंस पिपरिया सिटी के संस्थापक अध्यक्ष ने वह मुकाम हासिल किया जो इस डिस्ट्रिक्ट को लगभग 37 वर्ष बाद प्राप्त हुआ। अत्यंत गौरव की बात है 1996 में लायंस सदस्य जो पूर्व में लियो क्लब के भी सदस्य रहे। विभिन्न पदों जैसे क्लब अध्यक्ष,झोन चेयरपर्सन, रीजन चेयरपर्सन और विभिन्न पदों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन और सन 2022-23 में डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव और इसी वर्ष इतिहास बनाते हुए निर्विरोध वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुए। लायंस इंटरनेशनल के लगभब सभी अवॉर्ड से सम्मानित लायन मनीष शाह ने वर्ष 2024-25 में गोल्डन डिस्ट्रिक्ट 3233G2 का नेतृत्व कर 132 क्लब को सुदृढ़ नेतृत्व प्रदान किया। सदस्यता वृद्धि, एल सी आई एफ डोनेशन, क्लब विस्तार, स्थाई प्रोजेक्ट और छवि निर्माण के साथ अंतराष्ट्रीय द्वारा सभी लक्ष्यों को पूर्ण कर अनेक रिकॉर्ड बनाए और अब अपनी नेतृत्व क्षमता से इन 3 प्रदेशों में क्लब्स ओर डिस्ट्रिक्ट सहित मल्टीपल को मजबूत बनाने का दायित्व पूर्ण क्षमता से निभाएंगे। नर्मदापुरम संभाग सहित अपनी डिस्ट्रिक्ट से पिछले 40 वर्षों में द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर है जिन्हें इतनी महत्वपूर्ण जवाबदारी मिली है। सारे भारत देश में इस पद के 12 नेतृत्व में से एक है मनीष शाह जो इस मल्टीपल के लंगभग 20000 लायन साथियों का नेतृत्व करेंगे l इस उपलब्धि हेतु डिस्ट्रिक्ट सहित मल्टीपल के सभी साथियों ने बधाई दी l इसके पूर्व डॉक्टर परमानंद राजानी, भोपाल 1985- 86, और लायन एच एस कपूर ने 1988- 89 में इस पद को सुशोभित किया था l मल्टीपल कौंसिल सेक्रेटरी लायन योगेंद्र रूनवाल और कौंसिल ट्रेजरार लायन सुधीर जैन चुने गए।
इस उपलब्धि पर कौंसिल ऑफ गवर्नर्स लायन विजय अग्रवाल, लायन आर के गर्ग, लायन सुधीर वाजपेई, लायन अनिल खंडेलवाल, लायन प्रवीण वशिष्ठ सहित डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन उर्वशी शाह, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव लायन शरद द्विवेदी केबिनेट ट्रेजरार लायन अशोक तोषनीवाल, लायन अविनाश पुरोहित और डिस्ट्रिक्ट के पी डी जी लायन डॉक्टर प्रकाश सेठ, डॉक्टर कमल भंडारी, लायन अनिल कुमार झा, लायन बलबीर साहनी, लायन डॉक्टर आर के चौरसिया डी जी टीम से वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन महेश मालवीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज मारू सहित कनवेंशन में पहुंचे अन्य प्रांतों के पी डी जी और डिस्ट्रिक्ट के लायन साथियों ने घोषणा के साथ शानदार जश्न मनाया और पुष्पहारों से स्वागत किया। 25/05/2025 एक शानदार संयोग और लायन मनीष शाह – उर्वशी शाह की वैवाहिक वर्षगांठ पर एक अद्वतीय उपलब्धि One voice -one Goal के स्लोगन के साथ इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मल्टीपल स्तर पर चयनित होकर जो फाइल भेजी व्यक्तिगत साक्षात्कार हुए इसमें डिस्ट्रिक्ट से लेकर क्लब स्तर तक के सेवा गतिविधियों, सदस्यता वृद्धि एल सी आई एफ डोनेशन दिव्यांग सेवा सहित अध्यक्ष, सचिन, उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित बेस्ट रीजन चेयरपर्सन और झोन चेयरपर्सन और डिस्ट्रिक्ट के बेस्ट सेक्रेट्री लायन शरद द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरार लायन अशोक तोषनीवाल सहित डिस्ट्रिक्ट थीम सॉन्ग, डिस्ट्रिक्ट प्रकाशन सहित लगभग 60 साथी और क्लब्स सम्मानित हुए। यह एक रिकॉर्ड रहा प्रत्येक लायन साथी और क्लब ने अपने पद पर स्वयं को श्रेष्ठ साबित किया। इस मल्टीपल अवॉर्ड सलेक्शन प्रक्रिया हेतु लायन अलका विजय, लायन अमोल जैन, लायन शैलेश सोनी, लायन सूचित सोनी को भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button