अध्यात्ममध्य प्रदेश
मोती की भस्म से अभिषेक कर बटेश्वर को कराया चंद्र धारण
भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा आज सोम (भौम) प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का भस्मी, मोती की भस्म एवं विजया से अभिषेक कर श्रृंगार किया गया| समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि कई भक्तों की कुंडली में चंद्रदोष होने पर उन्होंने दूध में मोती की भस्म डालकर चांदी के पात्र से अभिषेक कराया रात्रि में डेढ़ कुंटल फूल एवं मस्तक पर चंद्रमा धारण कर कर बाबा का दिव्य श्रृंगार कर महा आरती की गई | इस अवसर पर प्रमोद नेमा अभिषेक लाला अन्नु सोनी आकाश अग्रवाल प्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे|