मनोरंजन

100 करोड़ी बनने के बाद लुढ़की ‘थामा’ की कमाई, नौवें दिन ऐसा रहा आयुष्मान खुराना की फिल्म का हाल

आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। अब जानिए 9वें दिन फिल्म ने किया कितना कलेक्शन?

मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। जानिए बुधवार को कितनी रही फिल्म की कमाई?

Thamma Box Office Collection Day 9 Ayushmann Khurrana Starrer Movie Earnings Fallen On Wednesday

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। अब फिल्म के नौवें दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक ‘थामा’ ने नौवें दिन यानी बुधवार को 1.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, देर रात इन आंकड़ों में सुधार होने की संभावना है। इस तरह से 9 दिनों में ‘थामा’ 103.34 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

100 करोड़ कमाने वाली आयुष्मान की पांचवीं फिल्म
‘थामा’ ने 24 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म का अब तक का सफर बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते ही फिल्म आयुष्मान के करियर की पांचवीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है। ‘थामा’ से पहले आयुष्मान की जिन फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है, उनमें ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ शामिल हैं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ की टक्कर हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से हो रही है। हालांकि, ‘थामा’ ‘एक दीवाने की दीवानियत’ पर भारी पड़ रही है। साथ में रिलीज हुई ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 9वें दिन 1.88 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 51.38 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।

थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बैतालों की कहानी दिखाई गई है। जिसमें रश्मिका और आयुष्मान दोनों ही बैताल बने हुए हैं। फिल्म में हॉरर-कॉमेडी के साथ एक लव स्टोरी भी दिखाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button