खबरमध्य प्रदेश

प्रज्ञा पुराण कथा प्रवचन सुनकर गायत्री प्रज्ञापीठ स्वर्णकार कॉलोनी विदिशा में लोग हुए सद् आनंदमय

गायत्री प्रज्ञा पीठ स्वर्णकार कॉलोनी विदिशा में प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन हुआ। जिसका वाचन मुकेश श्रीवास्तव के मुख से संपन्न हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के लोग एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि गायत्री परिवार के द्वारा निरंतर धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोगों की जीवन शैली में परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन संपन्न किए जाते रहे हैं और उनके कार्य सतत जारी है। इसी क्रम में आज सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा वंदन, पूजन, अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही कथा का शुभारंभ हुआ।

गायत्री परिवार के लिए समर्पित मुकेश श्रीवास्तव जी के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा का वाचन प्रति सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आज उन्होंने लोगों को बताया कि भगवान श्री रामजी ने अपने जीवन चरित्र के माध्यम से लोगों को जीवन जीने की कला को स्पष्ट करते हुए सद् आचरण के लिए प्रेरित किया। आपने कई दृष्टांत देकर लोगों को वर्तमान समय में प्रचलित समस्याओं से निपटने के उपाय सरल शब्दों में समझायें। आपके द्वारा दी गई शिक्षा को लोगों ने बड़े ही ध्यान से, सहृदयता से एवं सदभावना पूर्वक ग्रहण किया।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने वक्तव्य में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा की प्रज्ञा पुराण कथा का लाभ केवल हम अकेले ही ना उठाएं वरन अपने परिवार, मोहल्ले एवं नगर के लोगों को भी लाभ उठाने के लिए आग्रह करें। आपने कहा कि हम अपने विभिन्न कार्यों से लोगों को बुलाते हैं। यदि इस सद्कार्य के लिए उनसे आग्रह करेंगे तो अति पुण्य का कार्य होगा। अंत में आयोजक द्वारा कथा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button