
राजा रघुवंशी मर्डर केस से देश में हड़कंप है. नई नवेली दुल्हन बनी सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर ही अपने पति राज को मरवा दिया. उसने प्रेमी के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह एक और मर्डर केस सामने आया है. मेघालय हनीमून हत्याकांड के बाद अब महाराष्ट्र में सोनम जैसी पत्नी का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जी हां, महाराष्ट्र के सांगली में मामूली विवाद पर पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. दोनों की शादी 3 महीने पहले ही हुई थी.
इंदौर की सोनम के बाद अब सांगली की राधिका लोखंडे हत्यारिन बनी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी राधिका लोखंडे और मृतक अनिल लोखंडे की की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. उन दोनों के बीच कुछ मामलू विवाद हो गया. यह विवाद ऐसा बढ़ा कि पत्नी खून की प्यासी हो गई. पति जब घर में सोया था, तभी पत्नी राधिका ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपी पत्नी राधिका को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
इस बीच सांगली स्थित एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक बंदवालकर ने कहा कि पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने अपने पति की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी है. इस पूरे मामले में हमने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है. उसका नाम राधिका लोखंडे है. उसको पति अनिल लोखंडे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. हम आगे की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस हत्या के पीछे क्या वजह थी?
राजा रघुवंशी जैसा हत्या कांड
महाराष्ट्र में पति की हत्या की खबर ऐसे वक्त में आई है, जब सोनम रघुवंशी के कारनामे से देश-दुनिया दंग है. सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की खातिर पति राज कुशवाहा को मौत के घाट उतार दिया. सोनम पति राजा को जबरन हनीमून पर मेघालय ले गई. वहां उसने सुपारी किलर्स को बुलवाया और पति की हत्या करवा दी. इसके बाद सोनम गायब हो गई. सोनम ने खुद के अगवा किए जाने की साजिश रची, ताकि किसी को शक न हो. उसने 23 मई को ही पति की हत्या करवा दी थी. राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मिला था. इसके बाद सोनम इंदौर भी गई थी. मेघालय मर्डर मिस्ट्री से पर्दा तब हटा, जब 9 जून को गाजीपुर से सोनम गिरफ्तार हुई.