मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के 90 डिग्री ब्रिज कमाल के बाद एम पी आर डी सी का नया अजूबा
लगभग 100 फीट लंबा और 20 फीट गहरा गड्ढा सड़क के बीचों बीच

भोपाल ।
भोपाल विदिशा हाईवे पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का करीब 100 मीटर हिस्सा सोमवार को धंस गया। सड़क धंसने की खबर मिलते ही, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। शुक्ला ने कहा जिन सड़कों के नाम पर 2003 में भारतीय जानता पार्टी सरकार में आई थी, वही भारतीय जानता पार्टी की सरकार सड़को के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भोपाल ऐशबाग का 90 डिग्री हो या एम पी नगर का मुख्य मार्ग हो और अब ये भोपाल विदिशा हाईवे पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाला ब्रिज के पास का हिस्सा करीब 100 मीटर धंस गया है। गनीमत रही की इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीन महीने पहले कहा था कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे। इसी भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि मप्र की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी हैं, और अब एक एक करके उनकी हकीकत राजधानी में ही सामने आ रही है। शेष प्रदेश में क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
गनीमत रही की उस दौरान कोई वहां से नहीं गुजर रहा था इस कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हो पाई है। लेकिन यह हादसा भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार में लिप्त होने का जीता जागता उदाहरण है ।
शुक्ला ने कहा की भाजपा द्वारा सड़कों के नाम पर भारी भ्रष्टाचार कर रही है। भाजपा सरकार क़र्ज़ और करप्शन का प्रतीक बनती जा रही है।
इस अवसर पर तारिक अली, विजेंद्र शुक्ला, दीपक दीवान, अमित खत्री, अनस उर रहमान, आशीष ओझा, बाबर ख़ान, आरिफ ख़ान , राहुल सेन, मुजाहिद सिद्दीकी, अनीस शर्मा ,दिनेश माली, सतपाल ठाकुर, उमर अली, अनीस सलमानी, मोहन रूडेले, आदि मौजूद थे ।