अध्यात्मदेशमध्य प्रदेश
1 लाख 5 हजार किलोमीटर पदयात्रा करने के बाद राष्ट्र संत पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड यू एस ए द्वारा वात रसायन की उपाधि से विभूषित

भोपाल पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज निरंतर पूरे देश की पद विहार कर अध्यात्म और धर्म की प्रभावना कर रहे है पथरिया दमोह में चातुर्मास की साधना कर रहे है विशुद्ध सागर महाराज को आज संघ के भोपाल के गौरव मुनि अनुउत्तर सागर महाराज के मार्गदर्शन में बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड यू एस ए द्वारा वात रसायन की उपाधि से सम्मानित किया इस अवसर पर देश भर के श्रावक और वरिष्ठ जन मौजूद थे समाज प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया उनके शिष्य भोपाल के मुनि अनुत्तर सागर महाराज भी 12 सालों में निर्जल 2200 कठिन उपवास की साधना के बाद सम्मानित हो चुके हे संघ के ब्रह्मचारी वैभव जैन नमोस्तु ने बताया आचार्य संघ में अनेक उच्च शिक्षित युवा संत तप त्याग संयम की कठिन साधना कर रहे हैं।