भय और नफरत के खिलाफ, कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ें- एड. सुनील कुमार आदिवासी
भोपाल, 30 अक्टूबर। वर्षों से स्वतंत्र रूप से समाज के हित में संघर्ष करते हुए आज एड. सुनील कुमार आदिवासी ने कांग्रेस पार्टी में एक ऐतिहासिक कदम रखा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त होने पर उन्होंने इसे न केवल एक उपलब्धि बल्कि एक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार किया। एड. सुनील कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह सफर एक विचारधारा के साथ एकात्म का प्रतीक है। यह जिम्मेदारी मेरे लिए उन सभी की आवाज बनने का अवसर है, जो न्याय, समानता और भाईचारे का सपना देखते हैं।”
कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ने को अपनी वर्षों की सेवा का विस्तार मानते हुए उन्होंने समाज को भय और नफरत से दूर रखने और हर वर्ग को एकजुट करने का संकल्प व्यक्त किया। एड. सुनील कुमार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, उमंग सिंघार, ओमकार सिंह मरकाम और जयवर्द्धन सिंह का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें इस नए सफर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
*सामाजिक पृष्ठभूमि:* मध्यप्रदेश में जन आंदोलनों के माध्यम से एड. सुनील कुमार आदिवासी का वर्षों का संघर्ष अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने का रहा है। उनकी न्याय पदयात्रा , लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा , साइकिल यात्रा और नशामुक्त अभियान जैसे प्रयास न केवल सामाजिक बदलाव का प्रतीक बने, बल्कि उन्होंने हर वंचित वर्ग के लिए एक न्यायपूर्ण समाज की राह प्रशस्त की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में उनका यह नया दायित्व इस लंबी यात्रा का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
*पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा* एड. सुनील कुमार आदिवासी जी को इस नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ओर कहा आपके अडिग हौसले और समाज के प्रति आपकी सेवा की भावना कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाएगी। इस जिम्मेदारी में आपका संघर्ष समाज में बदलाव की ज्वाला को और प्रखर करेगा, और हम आशा करते हैं कि आपके पार्टी में किये गये कार्यो से समाज में न्याय और समानता की भावना का संचार होगा।
*जीवन परिचय:*
नाम: एडवोकेट सुनील कुमार आदिवासी
पिता: श्री कमर लाल आदिवासी (सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर)
माता: श्रीमती कपूरी बाई (पूर्व सरपंच, ग्राम झुकर जोगी एवं पूर्व महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी लटेरी की अध्यक्ष)
निवास: ग्राम झुकर जोगी, तहसील लटेरी, जिला विदिशा, मध्यप्रदेश
*शिक्षा और उपलब्धियाँ:*
सुनील कुमार आदिवासी की शिक्षा का आरंभ उनके गाँव के शासकीय स्कूल से हुआ, जहाँ उन्होंने हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अपनी उच्च शिक्षा के लिए भोपाल में उन्होंने शासकीय विधि महाविद्यालय से एलएलबी और बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की। 2021-22 में उन्होंने ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE) में सफलता पाई और सहरिया जनजाति के पहले छात्र के रूप में पहचान बनाई। उनकी संघर्षशीलता और शिक्षा के प्रति समर्पण उन्हें समाज के लिए संघर्षरत एक मिसाल बनाते हैं।
एड. सुनील कुमार आदिवासी की यह यात्रा केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि समाज के हर दबे-कुचले वर्ग की उम्मीद है। उनके समर्पण ने उन्हें एक अनुकरणीय व्यक्तित्व और समाजसेवा का प्रतीक बना दिया है।