खबरबिज़नेस

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने अपनी तरह का पहला इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड लॉन्च किया

यह निवेशकों को लंबे समय में अपनी जमा-पूंजी को बड़ा बनाने का बेजोड़ अवसर देता है


• 14 जुलाई से शुरू हो रहे न्यू फंड ऑफर (NFO) की सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान यह फंड ₹10 के नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर उपलब्ध है
• यह अपने ग्राहकों को इस फंड की पेशकश करने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी बन गई है
मुंबई, 16 जुलाई, 2025: भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने अपनी तरह के पहले इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड के लॉन्च की घोषणा की है। ये फंड बिल्कुल अनोखा है, जो निवेशकों को मध्यम से लंबी अवधि के निवेश के साथ घरेलू इक्विटी में निवेश करने का अवसर देता है। इस लॉन्च के साथ, कंपनी अपने ग्राहकों को इस तरह का फंड उपलब्ध कराने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी बन गई है।
यह फंड ₹10 के फ्लैट नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर लॉन्च किया जा रहा है, जो 14 जुलाई से शुरू हो रहे न्यू फंड ऑफर (NFO) के दौरान सीमित अवधि के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फंड का उद्देश्य बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स के प्रमुख शेयरों में निवेश करके बेहतर रिटर्न देना है।
इस लॉन्च के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, श्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा, “एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस में, हम निवेश के ऐसे बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के इरादे पर अटल हैं, जो निवेशकों के निजी आर्थिक लक्ष्यों को लंबे समय में भारत की आर्थिक प्रगति के साथ जोड़ते हैं। इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड सिर्फ़ एक फंड से कहीं बढ़कर है— यह निवेशकों को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर और पूरे आत्मविश्वास के साथ निवेश करने का अवसर देता है। हम आज के निवेशकों को भारत के विकास की कहानी में अहम योगदान देने के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि हम इनोवेशन के साथ-साथ ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने और मजबूत वित्तीय समाधानों की पेशकश करने के अपने संकल्प पर कायम हैं।”
यह फंड इंडिया इंडस्ट्री क्लासिफिकेशन स्ट्रक्चर में बताए गए 22 अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश करता है, तथा एक विस्तृत एवं विविधतापूर्ण क्षेत्रों को शामिल करने वाला पोर्टफोलियो प्रदान करता है, जो किसी एक ही क्षेत्र में निवेश के जोखिम को कम करता है और पूरे बाजार में अवसरों का लाभ उठाता है।
इस पेशकश के ज़रिए, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इनोवेटिव वित्तीय समाधानों के माध्यम से अपने मिशन को आगे बढ़ा रहा है, ताकि निवेशक बड़ी आसानी से अपनी जमा-पूंजी को बढ़ा सकें। अधिक जानकारी के लिए, एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस की अपनी नज़दीकी शाखा पर जाएँ या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button