इस खास शख्स को ‘बॉर्डर 2’ दिखाना चाहते हैं अहान शेट्टी, बताया क्यों पिता ने अब तक नहीं देखी फिल्म
बॉर्डर 2’ की सफलता से फिल्म की पूरी कास्ट काफी उत्साहित है। अब अहान शेट्टी ने एक खास शख्स के फिल्म देखनी की इच्छा जताई है। जानिए कौन है वो शख्स…


अहान शेट्टी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चाओं में हैं। अहान ने फिल्म में नौसेना अधिकारी महेंद्र एस रावत की भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है और अहान के अभिनय को भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की सफलता के बीच अहान ने एक खास इंसान के फिल्म देखने की इच्छा जताई है।
भांजी को फिल्म दिखाना चाहते हैं अहान
जूम के साथ बातचीत के दौरान अहान शेट्टी ने इच्छा जताई कि वो चाहते हैं कि उनकी भांजी इवारा ‘बॉर्डर 2’ देखे। उन्होंने कहा कि इवारा अपने परिवार के सदस्यों को अभिनय करते देखना पसंद करेगी। उसके मामा फिल्म में हैं, वह इसे देखना चाहेगी ही। अथिया और राहुल चाहेंगे कि वह अपने दादा की फिल्में, अपनी कुछ फिल्में और मेरा काम देखे। वह अपने प्रियजनों को देखना चाहेगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि जब वो सिनेमा को समझने वाली हो जाए, तो वह ‘बॉर्डर 2’ को जरूर देखे।
अथिया और केएल राहुल की बेटी हैं इवारा
इवारा अहान शेट्टी की बहन और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी हैं। मार्च में वह एक साल की हो जाएंगी। अथिया खुद भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वो ‘हीरो’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हालांकि, अब अथिया ने कुछ साल पहले अभिनय छोड़ दिया था। यह उनका स्वेच्छा से लिया गया फैसला था, जिसकी पुष्टि उनके सुपरस्टार पिता सुनील शेट्टी ने की थी।
बातचीत के दौरान अहान ने आगे बताया कि पिता सुनील शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर एक निश्चित कमाई होने तक ‘बॉर्डर 2’ न देखने का फैसला किया है। हालांकि वे प्रीमियर में मेरा हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे, लेकिन बाकी फिल्म इंडस्ट्री और कलाकारों के साथ फिल्म देखने के लिए नहीं रुके। मां माना और बहनोई केएल राहुल ‘बॉर्डर 2’ देखकर भावुक हो गए थे। जबकि अथिया ने अपना टिकट बुक किया और पिछले रविवार को अकेले ही फिल्म देखी।



