अहीर रेजिमेंट हमारा हक इसे हरहाल में सरकार को देना ही होगा

नई दिल्ली, अहीर रेजिमेंट हक है हमारा इसे हरहाल में सरकार को देना ही होगा, इसके जन जागरण के लिए 19 राज्यों के यादव सड़कों पर उतरेंगे । प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्य प्रदेश प्रताप सिंह यादव ने कहा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नेतृत्व में 7 महीने भ्रमण कर देश के 19 राज्यों में अहीर रेजिमेंट का संदेश देगी। रेजांग ला पवित्र रज कलशयात्रा,13 अप्रैल 2025 से प्रारंभ 18 नवंबर रेजांगला डे पर दिल्ली में समापन, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में युवाओं ने उत्साह से यात्रा चलाने का संकल्प लिया । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक राजधानी दिल्ली के पास नोएडा के निजी होटल में हुई। बैठक के प्रमुख बिंदु राज्यों के संगठन संबंधित मसलों पर चर्चा एवं निर्णय करना, राज्य इकाइयों की संबद्धता शुल्क राशि पुननिर्धारित करना, अहीर रेजिमेंट एवं जातिगत जनगणना संबंधित विरोध एवं प्रदर्शन पर चर्चा, शताब्दी समारोह कार्यक्रमों की समीक्षा रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र में डॉ. स्वपन कुमार घोष की अध्यक्षता बैठक में संगठन का ग्राम पंचायत स्तर पर पुनर्गठन करने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही जातिगत जनगणना और अहीर रेजिमेंट की मांग पूरे देश में पुरजोर तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्य प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह यादव ने बताया कि यादव सैनिकों का भारतीय सेनाओं में गौरवशाली इतिहास रहा है। 1962 का युद्ध, कारगिल युद्ध, चीन एवं पाकिस्तान युद्धों में यादव सैनिकों का विशेष योगदान रहा है। आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक शहीदों में यादव सैनिक है। इसलिए अहीर रेजिमेंट बनना चाहिए।