खबरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 में एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन को मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेटर सम्मान से नवाजा गया

भोपाल। एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन को मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 में प्रदेश के 100 से अधिक इनक्यूबेटर्स के बीच “सर्वश्रेष्ठ इनक्यूबेटर (Best Incubator in Madhya Pradesh)” के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  एवं  एमएसएमई मंत्री  चैतन्य कश्यप  द्वारा एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री रोनाल्ड फर्नांडिस को प्रदान किया गया। यह दो दिवसीय भव्य आयोजन 11–12 जनवरी 2026 को रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित हुआ।

आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट’ एवं इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 एक ऐतिहासिक आयोजन रहा, जिसमें 5,000 से अधिक प्रतिभागियों—स्टार्टअप्स, इनक्यूबेटर्स, निवेशक, मेंटर्स एवं नीति-निर्माताओं—ने सहभागिता की। समिट के दौरान कीनोट सत्र, स्टार्टअप पिच प्रतियोगिताएं, नेटवर्किंग सत्र तथा इकोसिस्टम अवॉर्ड्स आयोजित किए गए। इस मंच पर क्लीनटेक, एयरोस्पेस, सॉफ्टवेयर एवं उन्नत तकनीक जैसे विविध क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहन दिया गया।

महत्वपूर्ण उपलब्धि
यह सम्मान एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन की उस महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है, जिसके माध्यम से वह नवाचार को बढ़ावा देने, प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने तथा मध्यप्रदेश के उद्यमशील इकोसिस्टम के विकास में निरंतर योगदान दे रहा है। इनक्यूबेशन प्रोग्राम्स, प्रभावी मेंटरशिप एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के माध्यम से फाउंडेशन ने अनेक स्टार्टअप्स को सफलतापूर्वक आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान किया है।

एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के चेयरमैन श्री संतोष चौबे ने कहा कि “मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट द्वारा प्राप्त यह सम्मान हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह मध्यप्रदेश में एक सशक्त और समावेशी स्टार्टअप वातावरण के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करता है। आने वाले समय में हम नवाचार, रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास के लिए अपने प्रयासों को और अधिक गति प्रदान करेंगे।”

इस अवसर पर आईसेक्ट ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यह उपलब्धि एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों और स्टार्टअप्स को दिए जा रहे समर्पित सहयोग का परिणाम है, जो प्रदेश के नवाचार तंत्र को नई दिशा प्रदान कर रहा है।

वहीं सम्मान प्राप्त करते हुए श्री रोनाल्ड फर्नांडिस ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम, मेंटर्स, स्टार्टअप्स एवं सहयोगी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है, और यह उन्हें भविष्य में और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के अंतर्गत संचालित एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन, एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर (AIC) के रूप में कार्यरत है। फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप इनक्यूबेशन, एक्सेलेरेटर प्रोग्राम्स, बूटकैम्प्स एवं विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों के माध्यम से नवोदित उद्यमियों को सतत सहयोग प्रदान करता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, एआईसी-आरएनटीयू के निदेशक डॉ नितिन वत्स, कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजीव गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन, बल्कि मध्यप्रदेश के उभरते स्टार्टअप समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण प्रेरणास्रोत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button