आईसेक्ट ग्रुप द्वारा खेल प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए‘स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2025’ का आयोजन आज
भोपाल।आईसेक्ट ग्रुप शिक्षा, कौशल, नवाचार और सामाजिक विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं खेलकूद गतिविधियों के संवर्धन में भी निरंतर अग्रणी रहा है। इसी क्रम में 30 अगस्त को सयाजी होटल में स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों के साथ-साथ विभिन्न खेलों से जुड़े प्रशिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओलंपिक पदक विजेता एवं भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज श्री अशोक ध्यानचंद, 1983 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री मदन लाल शर्मा, तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म.प्र. शासन के निदेशक श्री राकेश गुप्ता शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसेक्ट ग्रुप के चेयरमैन एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री संतोष चौबे करेंगे।
इस आयोजन में कुल 88 खिलाड़ी और 11 कोचेस को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित खिलाड़ियों में हॉकी (महिला वर्ग) से 17 खिलाड़ी, हॉकी इंटरनेशनल से 3 खिलाड़ी, जुडो से 7 खिलाड़ी, पैरालंपिक 1, शूटिंग से 6 खिलाड़ी, बॉक्सिंग से 2 खिलाड़ी, सेलिंग से 3 खिलाड़ी, कयाकिंग केनोइंग से 1 खिलाड़ी, रेसलिंग से 2 खिलाड़ी, रोइंग से 13 खिलाड़ी, मल्लखम्ब से 12 खिलाड़ी, कराटे से 11 खिलाड़ी, वुशु से 1 खिलाड़ी, एथलेटिक्स से 1 खिलाड़ी, फेंसिंग से 4 खिलाड़ी, ग्रैपलिंग से 1 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त एसजीएसयू के 3 खिलाड़ी तथा विभिन्न खेलों से जुड़े 11 कोचेस को भी सम्मानित किया जाएगा।