अजाक्स के नए भवन का हुआ उद्घाटन
भवन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लाइब्रेरी और ठहरने की रहेगी व्यवस्था

भोपाल, 24 अगस्त मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन अजाक्स के नए भवन का उद्घाटन रविवार को किया गया। अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस जेएन कंसोटिया, प्रांतीय महासचिव प्रशासन एस एल सूर्यवंशी और प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में नए भवन का उद्घाटन हुआ। मंत्रालय अजाक्स के अध्यक्ष घनश्याम भकोरिया ने बताया कि नए भवन का लंबे समय से इंतजार था आखिरकार आज वह दिन आ गया जब अजाक्स को सेकंड स्टाप के पास तुलसी नगर में नया भवन बनकर तैयार हो गया है और भव्य उद्घाटन किया गया। घनश्याम भकोरिया ने बताया कि नए भवन में बैठक करने के लिए हाल, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और यहां पर परीक्षाओं या अन्य कार्य से आए हुए संगठन और समाज के लोगों को ठहरने की भी व्यवस्था होगी।
वही अजाक्स के प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल ने कहा कि इस भवन के बन जाने से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के लिए ठहरने और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने तथा बैठक के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी।