अजय याज्ञिक रविंद्र भवन में देंगे सुंदरकांड की दिव्य प्रस्तुति

भोपाल| श्री बाबूलाल भगवती सोनी ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक आज संपन्न हुई जिसमें तय किया गया कि रविवार 27 अप्रैल को रविंद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर पंडित अजय याज्ञिक नई दिल्ली द्वारा राम भक्ति के अनुपम अनुष्ठान के तहत सुंदर कांड की दिव्य प्रस्तुति दी जाएगी|अध्यक्ष प्रदीप मिलन एवं सचिव प्रमोद नेमा ने बताया कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपने एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बैठक में विस्तृत चर्चा हुई संरक्षक कृष्ण मोहन सोनी मुनन ने मंच व्यवस्था में बदलाव करने का सुझाव दिया वहीं अशोक गुप्ता दृष्टि ने ठंडे पानी के लिए पूरे पंडाल में अलग-अलग जगह पानी की बोतल रखे जाने की बात कही अगली बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का सुझाव भी रखा गया बैठक में गोविंद बंसल, प्रभात सोनी, अंकित शर्मा गुट्टूभैया, संजय अग्रवाल, राजेश निखरा, निहाल साहू सोनू आदि उपस्थित थे|