खबरमध्य प्रदेश
एमपी ट्रांसको इंदौर के अजीत कुमार नापित जबलपुर में सम्मानित

जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी( एमपी ट्रांसको )के 400 केवी सबस्टेशन इंदौर में पदस्थ अजीत कुमार नापित ने 40 वर्ष पुराने डीजल चालित एरियल वर्क प्लेटफार्म को अपने तकनीकी कौशल और इच्छा शक्ति के सहारे स्क्रैप मोटर का उपयोग कर हाइड्रोलिक सिस्टम में परिवर्तित कर पुनः चालू कर दिया। इस नवाचार से सबस्टेशन में मेंटेनेंस कार्य तेज और सुलभ हो गया साथ ही कंपनी को महत्वपूर्ण आर्थिक बचत भी हुई। उनके इस सराहनीय कार्य हेतु जबलपुर मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, सिल्वर मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।