आकाशवाणी भोपाल द्वारा युवाओं के बीच तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


आकाशवाणी के 90वे प्रसारण वर्ष के उपलक्ष्य में आकाशवाणी भोपाल द्वारा शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में “भारतीय संस्कृति एवं धरोहर” पर आधारित विषयों पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रसारण अधिकारी श्री मनीष गजभिये ने अपने उद्बोधन में युवाओं को आकाशवाणी के विविध कार्यक्रमों की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि आकाशवाणी सदैव युवाओं को सशक्त बनाने और समाज से जोड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
इसी अवसर पर आकाशवाणी द्वारा ‘एक दिन का आरजे’ बनने की विशेष प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज की पलछीन बघेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्हें आकाशवाणी के युववाणी कार्यक्रम में एक दिन के लिए आरजे बनने का अवसर प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर प्रसारण अधिकारी श्री दीपक पवार और विक्रम कुमार रंजन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम प्रमुख श्री राजेश भट ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं को भारतीय मूल्यों से जोड़ने और उनकी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम हैं।

