अखंड ज्योति पत्रिका पाठकों का सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न

आज नव चेतना केंद्र मिनाल शाखा द्वारा मिनालेश्वर मंदिर पर गायत्री परिवार की अखंड ज्योति पत्रिका के पाठकों एवं बुद्ध जीवी वर्ग का सम्मेलन हुआ,जिसमें शांतिकुंज प्रतिनिधि गायत्री शक्ति पीठ भोपाल के व्यवस्थापक श्री आर सी गायकवाड जी ,श्री आर पी हजारी जी उपजोनल समन्वयक एवम श्री जी एल मेघवाल जी श्री अशोक सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मार्गदर्शक उद्बोधन दिया।। शाखा की ओरसे सभी पाठको का अभिनन्दन किया ।
कार्य क्रम में पाठकों द्वारा भी बहुमूल्य एवं पत्रिका पाठन से जीवन की दिशा धारा बदलने जैसे अनुभव शेयर किए गए।। कार्य क्रम में मुख्य अतिथि तपोभूमि मथुरा के पूर्व व्यवस्थापक श्री बी डी पांडे जी का शानिद्ध प्राप्त हुआ ।। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री मालविया जी श्री शिव नारायण राजपूत एवम कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पाठको को इस विशिष्ठ पत्रिका का प्रचारक बनाना था जिससे समाज के बौद्धिक वर्ग को ज्ञान प्रसाद प्राप्त हो सके कार्यक्रम में मिनाल शाखा के सभी कार्यकर्ताओं भाई बहनों द्वारा सभी अतिथियों का तिलक और पुष्पों से स्वागत किया गया और सभी अगंतको का सुविधा अनुसार बैठक और प्रसाद का वितरण किया गया ।। कार्यक्रम का संचालन श्री एस पी कोठरी एवम श्री विजय गुप्ता जी द्वारा किया गया कार्यक्रम की भूमिका श्री रमेश नागर जी ने रखी और आभार श्री जी पी झरिया जी द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री वी एन खरे श्री मति सुषमा खरे। श्री माथुर अंकल आंटी जी श्री डी एस परिहार श्री मति अंजना परिहार श्री जी डी ओझा श्री पी सी वर्मा वर्मा आंटी जी श्री अशोक मालविया जी श्री एस एस श्रीवस्तवा जी श्री मति संध्या गुप्ता श्री मति अंजुल गुप्ता श्री पी के गुप्ता श्री आर डी सक्सेना जी श्री राजेश राय जी श्री हंस राज पटेल जी एवम युवा प्रकोष्ठ के साथियों अनमोल आयुष शिवदयाल की टीम एवम श्री एच एस राय भरत श्री एच आर जैसवार जी का विशेष सहयोग रहा।। कार्यक्रम के अगले चरण में मिशन के सप्त आंदोलन की भूमिका को जन जन तक पहुंचाने और समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प डॉक्टर दयानंद समेले ने कराया अंत में मंडीदीप की टोली दारा 108 कुण्डी गायत्री महायज्ञ का बैनर पोस्टर भी सभी साधकों को दिया गया।