अखिल विश्व गायत्री परिवार का पूर्णाहुति कार्यक्रम आज
भोपाल । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ स्वर्णकार कॉलोनी तथा गायत्री शक्तिपीठ,राजीव नगर विदिशा में पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विदिशा के दोनों केंद्र पर नवरात्रि साधना प्रतिदिन बड़े भक्ति भाव के साथ गायत्री परिवार साधकों द्वारा की जाती रही है। शारदीय नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति आज की जा रही है। जिसे पंच कुंडीय यज्ञ के माध्यम से प्रातः 10:00 बजे से संपन्न की जाएगी। इस पवित्र पूर्णाहुति कार्यक्रम के पश्चात यज्ञ के प्रसाद के रूप में कन्या भोजन भी आयोजित किया गया है। जिसके साथभंडारा भी होगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार विदिशा ने नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आवाहन किया है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ लें।