मद्य निषेध सप्ताह गायत्री शक्तिपीठ भोपाल से शुरू
भोपाल।आज मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ सामाजिक न्याय विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं गायत्री परिवार भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में नशा भारत छोड़ो नारे के साथ नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत हुई गायत्री शक्तिपीठ भोपाल से महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह के अंर्तगत प्रदेश ब्यापी अभियान की शुरुआत हुई। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से श्री जगदीश चंद्र कुल्मी, जोनल समन्वयक मध्यप्रदेश शांतिकुंज हरिद्वार मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती मालती राय महापौर, भोपाल नगर निगम. श्री राजेश पटेल,गायत्री परिवार के मप्र के जोन समन्वयक,मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर. के. सिंह, श्रीमती बी. के. नीता दीदी निदेशिका ब्रह्मकुमारी सुखशांति भवन, भोपाल. श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी जन अभियान परिषद, भोपाल.
श्री अनूप दुवे एलकोहल ऐनानीमस केंद्र भोपाल श्री राजीव तिवारी,शुद्धिमुक्ति नशा केंद्र भोपाल, श्री शिवराज कुशवाह सहारा साक्षरता भोपाल की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ अतिथियों को व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन युवा प्रकोष्ठ के अनमोल पाठक ने कराते हुए व्यशन क्या है कैसे और किन-कारणों से फैलता है व्यसन से कैसे दूर रहा जा सकता और, और यदि आदत पड़ जाए तो इसेसे छुटकारा गायत्री मंत्र साधना,आसन प्राणायाम ,सत्संग आदि प्रदर्शनी के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम को श्री अरुण सक्सेना ने नशे से होने वाली हानियों को मूक अभियान के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया. श्रीमती मालती राय ने अच्छे या बुरे कार्यों में तन्मयता के साथ जुट जाने को नशा की आदत बताया और उन्होंने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति को बचाने के लिए गली मोहल्ले के मंदिरों में सुबह शाम आरती में शामिल होना चाहिए और नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान प्रस्तुत करने हेतु उपस्थिति सभी जनों का आव्हान किया.
श्री आर. के सिंह ने मप्र. शासन के द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाये जारहे प्रशिक्षण एवं अन्य अभियानों की जानकारी दी.
श्री राजेश पटेल ने बताया कि गायत्री परिवार अध्यात्म से जोड़कर मनुष्य को दुर्गुर्णों को दूर कर व्यक्तित्व के परिष्कार का कार्य कर रहा है. इसी क्रम में भारत सरकार ने गायत्री परिवार के साथ देश से नशा दूर करने का एम. ओ. यू. साइन किया है. धार्मिक संस्था ब्रह्मकुमारी का प्रतिनिधत्व करने वाली दीदी बीके. नीता ने कहा कि अब सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक बुराइयों को दूर करने में सरकारों का सहयोग मिलने लगा है यह आशा जगाने वाला और खुशी का विषय है. उन्होंने के कहा कि मद्य निषेध सप्ताह का समापन ब्राह्मकुमारी आश्रम में होना तय हुआ है, उसमें सामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित हैं. मुख्य अतिथि श्री जगदीश कुल्मी जी ने अपने उदभोदन में बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर नशा विरोधी अभियान में गायत्री परिवार की सबसे अधिक भागीदारी है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गायत्री परिवार ने मध्यप्रदेश के 55 जिले की 402 तहसीलों की 21151 ग्राम पंचायतों के 54145 ग्रामों में जनसम्पर्क अभियान के दौरान नशा निवारण हेतु जनजागरण का कार्य किया है.
गायत्री परिवार तीन राज्यों सरकार की संयुक्त योजना के अनुसार जेलों में भी नैतिक सुधार का भी कार्य कर रहा है.
कार्यक्रम का संचालन युवा टीम के श्री राहुल श्रीवास्तव एवं पंकज बड़ोदे ने किया. प्रेरणा देने वाले गीत श्री अनिल कच्छावा तथा मुकेश साहू ने प्रस्तुत किये।
इस विशेष अवसर पर दिवस में गायत्री परिवार के अन्य सामाजिक संस्थानों के लगभग 350 लोगों ने मद्य निषेध के लिए संकल्प ग्रहण किया.