शिव बारात के पहले दुरुस्त कर दी जाएँगी सभी व्यवस्थाएं

भोपाल |महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात के पहले सभी पारंपरिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा| पीने के पानी के स्टाल एवं सोमवारा में बैरिकेड्स सहित पुलिस के द्वारा समुचित सुरक्षा का प्रबंध होगा |
आज श्री बड़वाले महादेव मंदिर में परिसर में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक कर समुचित कार्यवाही हेतु अपने मातहतों को मौके पर ही निर्देश जारी किए| डीसीपी रियाज इकबाल, एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे बारात मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बारात मार्ग पर आने वाली समस्याओं एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु समस्त अधिकारियों को अवगत कराया|इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनोज राठौर पार्षद बड़कुल आकाश अग्रवाल मोनू राठौर सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे|