जॉन एफ कैनेडी की हत्या से जुड़ी सभी फाइलें बिना संसोधन के की जाएंगी जारी
ट्रंप प्रशासन का फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी सरकार 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी (जेएफके) की हत्या से जुड़ी सभी गोपनीय फाइलों को बिना किसी संपादन के सार्वजनिक करेगी। मंगलवार को80,000 दस्तावेज जारी किए जाएंगे, जिससे इस ऐतिहासिक घटना से जुड़े कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं। इसे लेकर ट्रंप ने कहा, ‘हमारे पास ढेर सारे दस्तावेज हैं। आपको बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा। मैंने साफ कह दिया था कि कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा।’ हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इन दस्तावेजों में कोई बहुत बड़ा खुलासा होने की संभावना नहीं है। फिर भी, पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या से जुड़ी साजिशों और रहस्यों को लेकर दुनियाभर में गहरी दिलचस्पी बनी हुई है।
कैसे हुई जॉन एफ. कैनेडी की हत्या?
22 नवंबर 1963 को अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और प्रथम महिला जैकलिन कैनेडी के विमान ने डेलास, टेक्सास में लैंड किया। वे अगले साल होने वाले चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे और इस यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक समर्थन हासिल करना था। जैसे ही उनकी कार शहर के बीच से गुजर रही थी, टेक्सास स्कूल बुक डिपॉजिटरी भवन की छठी मंजिल से गोलियां चलाई गईं। गोली लगने के बाद राष्ट्रपति कैनेडी का मौके पर ही निधन हो गया।
ली हार्वे ओसवाल्ड पर लगा था आरोप
इस हत्याकांड के लिए पुलिस ने 24 वर्षीय ली हार्वे ओसवाल्ड को हत्याकांड का दोषी ठहराया। वहीं इस वारदात के दो दिन बाद, नाइट क्लब के मालिक जैक रूबी ने ओसवाल्ड को जेल ट्रांसफर के दौरान गोली मार दी, जिससे वह अपनी सफाई भी नहीं दे सका। फिर 1964 में, वॉरेन कमीशन ने निष्कर्ष दिया कि ओसवाल्ड ने अकेले इस हत्या को अंजाम दिया था, लेकिन इसके बावजूद हत्या से जुड़ी साजिशों और षड्यंत्रों की कहानियां दशकों से चलती आ रही हैं।
कैनेडी की हत्या से जुड़ी फाइलों का खुलासा
1990 के दशक में अमेरिकी सरकार ने फैसला किया था कि कैनेडी की हत्या से जुड़े सभी दस्तावेजों को राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखा जाएगा और 2017 तक इन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा। हालांकि, 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कुछ दस्तावेजों को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से रोक दिया था। अब उन्होंने वादा किया है कि इस बार कोई भी फाइल गोपनीय नहीं रखी जाएगी।